महंगाई का दोहरा ज़ख्म! मगर मोदी सरकार पर कोई असर नहीं ! Abhisar Sharma
देश के पांच राज्यों के चुनावों के नतीजे आ गए है. और अब बीजेपी के चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी घोषित होगये है. इसी बीच जिस चीज़ की उम्मीद थी वो होगया है. चुनाव ख़त्म होते ही घेरलू गैस और पेट्रोल डीजल की कीमतों में हिजाफा हुआ है. घरेलु गैस की कीमतों में ...